Hello! This is Sahil Etawi. Thank You for visiting my blog. If you like my postings so please comment on them and follow my blog...
Wednesday, October 19, 2011
Tuesday, March 29, 2011
बीमारी नहीं जाती
अजब है हाल अपना अपनी बीमारी नहीं जाती
कि सब कुछ छोड़ देने पर भी खुद्दारी नहीं जाती
ये उनका काम है फिरकापरस्ती छोड़ दें कैसे
वो कोशिश लाख कर लें उनकी ग़द्दारी नहीं जाती
वो बूढा शख्स अपनी जान तक नीलाम कर आया
नहीं मालूम ऐसे घर की दुशवारी नहीं जाती
फ़क़त पानी पिला उसने सुलाया अपने बच्चों को
वो आंसू रोक ले पर उसकी सिसकारी नहीं जाती
उठाकर हाथ सरहद पे किसी ने लफ्ज़ दोहराया
खुदाया क्या ग़ज़ब है क्यूँ ये बमबारी नहीं जाती
कोई आये न आये हमको इससे क्या ग़रज़ साहिल
मेरी फितरत मैं शामिल है ये गमख्वारी नहीं जाती
साहिल इटावी
Tuesday, February 15, 2011
अब मुझे अच्छा नहीं लगता
किसी को यूँ डराना अब मुझे अच्छा नहीं लगता
तुम्हारा मुस्कुराना अब मुझे अच्छा नहीं लगता
ज़हन में कुछ ज़बाँ पे कुछ अजब दिल की रवादारी
तुम्हारा मुँह चुराना अब मुझे अच्छा नहीं लगता
जिन्होंने मुल्क को आज़ादी की रह पर चलाया है
निशाँ उनके मिटाना अब मुझे अच्छा नहीं लगता
भरम पाले हैं शायद कोई उनके काम आ जाए
भरम उनका मिटाना अब मुझे अच्छा नहीं लगता
फ़सल दहकाँ की अपने नाम कर जो घर में बैठे हैं
वो उनका आशियाना अब मुझे अच्छा नहीं लगता
निवाला जिसमें लिपटा हो किसी का खून ए साहिल
वो ऐसा आब-ओ-दाना अब मुझे अच्छा नहीं लगता
साहिल इटावी
Wednesday, January 12, 2011
FAKHR
ए शहीदो तुमने न की फिक्र अपनी जान कीकी हिफाज़त मुल्क की , शान रख ली आन कीहमको बेशक नाज़ तुम पर और तुम्हारे जज्बे परउठ रही हर सू यही आवाज़ हिंदुस्तान की
Subscribe to:
Posts (Atom)