दुश्मनी दोस्तों की भुला दीजिये
पैदा ऐसा कोई होसला कीजिये
मेरे मौला रहे अमन इस मुल्क में
जज़्बा ऐसा सभी को अता कीजिये
ग़ज़ल
पैदा ऐसा कोई होसला कीजिये
मेरे मौला रहे अमन इस मुल्क में
जज़्बा ऐसा सभी को अता कीजिये
ग़ज़ल
परदए दरमियाँ को हटा दीजिए
प्यार क्या है ये अब तो बता दीजिए
जब भी राहों में हो आमना सामना
अर्ज़ इतनी है बस मुस्करा दीजिए
मैंने गर्दिश में उनको सहारा दिया
क्या है मेरी ख़ता ये बता दीजिए
जो भी तक़सीम कर दे हमें मुल्क में
गर हो दीवार ऐसी गिरा दीजिए
उंगलियाँ जब ज़माने की उठने लगें
ऐसी हो कोई हसरत दबा दीजिए
ज़ुल्म करना गुनाह है ये बिल्कुल सही
ज़ुल्म सहकर न इसको हवा दीजिए
खींच लें मुझको साहिल पे आके कोई
ऐसी लहरों का मुझको पता दीजिए
साहिल इटावी
ऐसे ही लिखते रहिये वैसे ए़क इन्सान में दो सक्शियत बहुत कम देखने को मिलती है
ReplyDeleteDear Sahil,
ReplyDeleteI pray to god for your better future. this ghazal is realy very good.
i have read your text,dis is realy appreciable but yeh dil mange more.
ReplyDeletes p ojha,varanasi